उडमुड टांडा / दसूहा (चौधरी) : : नगर कौंसिल दफ्तर के सामने दूकान में अभी 10 दिन पहले खुली फाइनेंस कंपनी के लोग टांडा और शामचौरासी इलाके के 100 के करीब लोगो से लोन देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठग्गी मार फरार हो गए | ठग्गी का शिकार हुए लोगों ने आज दीप कंप्लेक्स में बंद पड़े कंपनी के दफ्तर के सामने रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशाशन से इन लोगों का पता लगा उनकी रकम वापिस करवाने की मांग की है | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टांडा पुलिस की टीम थानेदार संगत सिंह और लोक राम के सामने ठगी का शिकार हुई नरेश कमल, सीमा, गुरप्रीत,बेबी,कुलजीत कौर,शीतल कौर,रेखा रानी,बलविंदर, अंजू,रोमा, अमरजीत कौर,बलजीत कौर,प्रेम कुमारी,रजविंदर कौर, वीना इत्यादि ने बताया कि हरीसिपिंड, झावा और टांडा के अन्य गांवों के इलावा शाम चौरासी के लगभग 100 करीब लोग ठगी का शिकार हुए है |उन्होंने बताया कि इस कंपनी के तीन लोगों ने उनको झांसे में लिया और प्रत्येक को 50 हज़ार रुपए का लोन देने लिए उनसे 1800 और किसी से 2800 रुपए फाइल चार्जेस के रूप में लिए | जब वो शुक्रवार दफ्तर में आए तो वो लोग दफ्तर बंद कर फरार हो चुके थे | दुकान मालिकों ने बताया कि यह लोग कुछ दिन पहले ही उनके पास आए थे और दुकान किराये पर लेने लिए सोमवार को उनसे एग्रीमेंट करना था अभी वो दुकान में रंग और फिटिंग करवा रहे थे और अब उन्हें पता चला है वो गायब हो गए हैं |उधर मौके पर पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी लखविंदर सिंह लक्खी ने पुलिस प्रशाशन से मांग की है ठग्गी का शिकार हुए लोगों को इन्साफ दिलाया जाए | पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है |