पठानकोट 2 दिसम्बर (ब्यूरो) : तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट पहुंचे। यहां उनके आगमन के लिए हल्का इंचार्ज विभूति शर्मा के नेतृत्व में आप पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं की ओर से गुरदासपुर रोड़ स्थित यू-नाइट होटल के नजदीक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। वहीं पठानकोट में अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर गुरदासपुर रोड़, रेलवे रोड, बाल्मीकि चौंक, गाड़ी अहाता चौंक में उनके समर्थक व लोग उन्हें देखने के लिए इंतजार में जुटे रहे। स्वागत समारोह स्थल से लेकर तिंरग यात्रा निकालने के लिए तय किए गए पूरे रोड पर हर तरफ तिरंगे झंडे लहरा रहे थे, वहीं पार्टी समर्थक हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देश भक्ति के गीत गुणगुनाए। दोपहर करीब 2:30 बजे आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पठानकोट पहुंचे तिरंगा यात्रा की शुरुआत स्थल पर पहुंचे। जहां उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, सांसद भगवंत मान, आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा भी उनके साथ पठानकोट पहुंचे। इस दौरान हल्का इंचार्ज विभूति शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता की ओर से अरविंद केजरीवाल का बुके भेंट करके स्वागत भी किया गया। इसके पश्चात यात्रा में जुटी भारी भीड़ के साथ अरविंद केजरीवाल ने अन्य नेतागणों के साथ गाड़ी पर सवार होकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। गुरदासपुर रोड़ से लेकर गाड़ी अहाता चौंक तक आप की इस तिरंगा यात्रा एवं अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित रहे, वहीं अरविंद केजरीवाल की ओर से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया गया।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में दी नई गारंटियां
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल की ओर से पंजाब भर में दौरा किया तथा राष्ट्रवाद की भावना पंजाब के लोगों में जागृत करने के लिए पठानकोट से तिरंगा यात्रा शुरु की गई है। यात्रा दौरान लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई गारंटियां बताई। उन्होंने कहा कि पंजाब में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में शिक्षा निशुल्क की जाएगी क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना हर बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हर कोई प्रशंसा कर रहा है, वैसे ही सरकारी स्कूल पंजाब में तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही हर मरीज का अस्पतालों में निशुल्क ईलाज करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा दिल्ली के सी.एम अरविंद केजरीवाल को काला अंग्रेज कहने की टिप्पणी का केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि मैने जब से कहा है कि पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये महीना देंगे, तब से चन्नी साहिब मुझे गालियां दे रहे हैं। चन्नी बोल रहे है कि केजरीवाल के कपड़े खराब हैं, आज बोले केजरीवाल काला है। चन्नी साहिब, मेरा रंग काला है, पर पंजाब की मेरी मां-बहनों को ये काला बेटा/भाई पसंद है। उनको पता है कि मेरी नीयत साफ है। केजरीवाल ने अपनी अगली गारंटी में कहा कि वह आज शहीदों की धरती पर खड़े है तथा वह आज ऐलान करते है कि किसी भी सैनिक या पुलिस के शहीद होने पर उनके परिवार एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
पठानकोट में केजरीवाल के आने से आप मजबूती की राह पर बढ़ी
केजरीवाल द्वारा तिरंगा यात्रा की पठानकोट में शुरुआत करने और यात्रा में उमड़ी भीड़ को देख पठानकोट में आप ने अपनी तरफ सभी लोगों का केन्द्रित किया है। आगामी विधानसभा चुनावों में पठानकोट हल्के में आप भी मजबूती के साथ उतरना चाहती है, इसलिए इस यात्रा की शुरुआत पठानकोट से की गई। आप की इस मजबूत तैयारी को देख राजनीति चर्चाओं में भी आप पार्टी की लहर बनती दिखाई दे रही है।
सिर्फ हल्का इंचार्ज व जिलाध्यक्ष को मिला केजरीवाल की गाड़ी में चढऩे का मौका
यात्रा के दौरान जिस गाड़ी में चढक़र अरविंद केजरीवाल लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, उस गाड़ी में दिल्ली से अन्य आप के बड़े नेताओं के अलावा पठानकोट से हल्का इंचार्ज विभूति शर्मा, जिलाध्यक्ष कैप्टन सुनील गुप्ता के अलावा सिर्फ हल्का भोआ से इंचार्ज लाल चंद कटारुचक्क को ही केजरीवाल के साथ खड़े होने का मौका मिला जबकि पठानकोट से आप कई नेतागण अपने समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल हुए थे और उनके द्वारा केजरीवाल के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए। वहीं कुछ स्थानीय आप के नेतागण इस यात्रा नदारद दिखे।