पठानकोट-गुरदासपुर के वोटर सनी देओल को अपना सांसद बनाकर पछताए
सांसद सनी देओल का हल्के में आने की बजाए हिमाचल में शूटिंग का मज़ा लेना शर्मनाक : पल्लवी ठाकुर
पठानकोट 02 नवंबर (ब्यूरो ) लोकसभा क्षेत्र पठानकोट और गुरदासपुर के वोटर सीने अभिनेता सनी देओल को अपना सांसद बनाकर पछता रहे हैं क्योंकि सांसद सनी देओल साहब कोरोना पीरियड में भी लापता रहे और अपने हल्के के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया। अब सांसद सनी देओल अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की वादियों में शूटिंग का मज़ा ले रहे हैं । उक्त बात कांग्रेस नेत्री सरपंच पल्लवी ठाकुर ने कही । उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद हल्के के लोगों अपने सांसद के दर्शन ही नही हुए जबकि कोविड 19 के दौरान अन्य सांसद अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच मदद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर सांसद सनी देओल को फिल्मों की शूटिंग ही करना है तो वह लोकसभा से अपना अस्तीफा दे दें । सरपंच पल्लवी ठाकुर ने कहा की 2022 में पंजाब में फ़िर से कांग्रेस सरकार की सरकार बनने जा रही है ।