रणजीत सागर डैम पावरकाॅम क्षेत्र शाहपुरकंडी के पावरकम के संगठनों ने की रैली
पठानकोट 2 दिसम्बर (ब्यूरो) : रणजीत सागर डैम पावरकाॅम क्षेत्र शाहपुरकंडी के पावरकाॅम के संगठनों की ओर से एक रैली की गई। इसमें अलग-अलग नेताओं ने संबोधन करते हुए समूह कर्मचारियों का इस संघर्ष में एकजुटता के साथ देने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड की मैनेजमेंट ने बिजली कर्मचारियों के संघर्ष के आगे अपने घुटने टेकते हुए एक दिसंबर की रात नौ बजे पे-बैंड का सर्कुलर जारी किया है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट फोरम की ओर से अगले एक्शन का इंतजार किया जा रहा है। पे-बैंड के अलावा अन्य मांगों के लिए जो दो दिसंबर को रोष प्रदर्शन करने की कार्यक्रम बनाया था उसे पांच दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर से पहले कर्मचारियों की बाकी मांगों को भी मान लिया जाएगा।