पठानकोट के आर्मी गेट के पास हुआ ग्रेनेड हमला पंजाब के लिए खतरे की घंटी : सुरेंद्र मन्हास
सुजानपुर 22 नवंबर (अविनाश) : अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की बैठक सुजानपुर में हिंदू तख्त के प्रचारक पुनीत सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से समिति के प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास उपस्थित हुए इस मौके पर प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि पठानकोट में आर्मी गेट के बाहर हुए ग्रेनेड हमले तथा पिछले दिनों फिरोजपुर में मिले टिफिन बम जैसी घटनाएं पंजाब के लिए गंभीर खतरे की घंटी है उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से देश विरोधी पंजाब विरोधी ताकते पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं तथा किसी ना किसी रूप से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियां करने की कोशिश की जा रही हैं ताकि पंजाब में दहशत का माहौल बनाया जा सके उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि पंजाब सरकार इस प्रकार की घटनाओं को अति गंभीरता से लेते हुए इनके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा जो लोग पंजाब में आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं आतंकवादियों को शरण दे रहे हैं आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला पठानकोट सुरक्षा के लिहाज से पहले ही काफी संवेदनशील है ऐसे में इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति इस प्रकार की कायराना गतिविधियों तथा घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करती है इस अवसर पर यशपाल, रविंद्र मकोल, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।