पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी कांट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन पंजाब की ओर से अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
पठानकोट 9 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी कांट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन पंजाब की ओर से अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। पठानकोट डिपो गेट के समक्ष धरने को संबोधित करते हुए यूनियन सदस्य जोगिंद्र पाल, लवली, राजकुमार, बिडो प्रधान सुखिविंद्र, सचिव कमलज्योति ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के कच्चे कर्मचारियों और पंजाब की आम जनता की फिक्र नही है क्योंकि कच्चे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ बैठकें भी की तथा उनकी जायज मांगों संबंधी अवगत करवाया। इस दौरान बलवीर सिंह और गुरमीत सिंह ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों की मुश्किलों को हल करने की बजाय उन पर मामले दर्ज करना और उन्हें नौकरियों से निकलाने की धमकियों के बाद अब पंजाब सकार द्वारा आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने की कोशिश की जा रही है। वर्कशॉप के अध्यक्ष पवन कुमार, कैशियर बलविंद्र सिंह, राकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा धक्केशाही की जा रही है तथा पंजाब रोडवेज की बसें डिपो पर खड़ी करके पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से पनबसें चलाने की कोशिश की जा रही है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार उनकी जायज मांगों को हल करके तथा धक्केशाही को रोका जाए अगर कोई धक्केशाही के कारण अप्रिय घटना घतित होती है, तो उसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित मैनेजमेंट व पंजाब सरकार की होगी।