नशे का त्याग करके युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लें : राजकुमार गुप्ता
सुजानपुर 21 नवंबर (अविनाश) : आज युवा विकास मंच दुशहरा ग्राउंड आर एस डी कॉलोनी शाहपुरकडी (जुगियाल) की और से प्रधान दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से हटकर खेलों और पढ़ाई की तरफ ध्यान देने का संदेश दिया गया,ताकि युवा वर्ग नशे में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद न करें। जिसमें विशेष रूप में शिरोमणि अकालीदल ओर बहुजन समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार श्री राज कुमार गुप्ता बिट्टू प्रधान उपस्थित हुऐ। इस मौके पर एस पी सुनीता रानी, विशाल सेक्ट्री युवा विकास मंच,अनंत राम शर्मा सोशल वेलफेयर सोसाइटी जुगियाल,अमनदीप सेकेट्री युवा विकास मंच,राम पाल जी,अनिल शर्मा,मुकेश कुमार, रज्जत शर्मा, दविंदर अत्री ,अशोक कुमार,योगेश ,पंकज कुमार, अश्वनी शर्मा,विक्रम आदि मोजूद हुऐ।