डिस्ट्रिक्ट पठानकोट कराटे एसोसिएशन की ओर से कराटे चैंपियनशिप 2021 का आयोजन
पठानकोट 29 नवंबर ( ब्यूरो ) : डिस्ट्रिक्ट पठानकोट कराटे एसोसिएशन की ओर से कराटे चैंपियनशिप 2021 का आयोजन प्रधान अनिरुद्ध शर्मा की अध्यक्षता में एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अभ्यम शर्मा एनएसयूआई पंजाब स्टेट सचिव, भानु प्रताप सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी पठानकोट, योगेश ठाकुर स्पोक्स पर्सन भाजपा, विक्रम महाजन सीनियर डिप्टी मेयर, मास्टर भजन दास, नरेंद्र शर्मा लाला सोशल वर्कर, राजन ओबराय, अरुण शर्मा डीएम स्पोर्टस अफसर ने खास तौर पर शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान महासचिव अर्जुन मशाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 20 स्कूल-कालेज स्टूडेंट ने हिस्सा लिया इनमें गोल्ड मेडलिस्ट सिलेक्टड स्टूडेंट को 8 व 9 जनवरी 2022 को लुधियाना में आयोजित पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 में फाइट करने का मौका मिलेगा। रविवार को आयोजित कराटे चैंपियनशिप में खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें 6 से 7 वर्षीय लडकों में प्रथम ने गोल्ड, आर्यन गुप्ता ने सिल्वर, अविश आर्य ने ब्रांज, प्रभनूर ने ब्रांज मेडल हासिल किया। 8 से 9 वर्षीय करिश्व ने गोल्ड, रेयान खन्ना ने सिलवर, आयांश अरोडा ने ब्रांज, आकर्षित ने ब्रांज मेडल जीता। 6 से 7 वर्षीय फीमेल सब जुनियर में मायरा ने गोल्ड, लयला सैनी ने सिलवर, गीतांजली ने ब्रांज, वायनिया महाजन ने ब्रांज मेडल जीता। 10 वर्षीय गिरिशा ने गोल्ड, समायरा ने सिलवर, सिया ने ब्रांज मेडल जीता। 12 वर्षीय वैष्णवी ने गोल्ड, तानी ने सिलवर जीता। 12 वर्षीय दया चौधरी ने गोल्ड, पूर्णिमा ने सिलवर, जयसमीन ने ब्रांज जीता। कैडेट में तमन्ना चौहान ने गोल्ड, एकता शर्मा ने सिलवर, निधि ने ब्रांज, पायल ने भी ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इस मौके पर प्रधान अनिरुद्ध शर्मा, अर्जुन मशाल महासचिव, कोच लवली सैनी, शशी मेहरा वर्किंग प्रेजीडेंट, सचिव कुमार सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, कृष्ण, जोनी मल्गोत्रा, अश्वनी शर्मा उपप्रधान, नितिन , सौरभ, काजल ज्वाइंट सचिव, धीरज विग, अनिल कुमार व सुरेंद्र भी थे ।