Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से…

जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से…

जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से अग्रवाल भवन में लगाया गया रक्तदान कैंप

पठानकोट 9 दिसंबर ( राकेश ) : आज पठानकोट में परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद की सद प्रेरणा से गीता जयंती के उपलक्ष में जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा परिवार की तरफ से सिविल हॉस्पिटल पठानकोट की टीम के सहयोग से अग्रवाल भवन पुरानी सब्जी मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान के लिए युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस रक्तदान कैंप में खून के 32 यूनिट एकत्रित किए गए। इस अवसर पर जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि पूज्य गुरुदेव जी का यही कहना है कि सत्संग सुमिरन के साथ-साथ सेवा कार्य भी मानव कल्याण हेतु बहुत आवश्यक है। विशेष जानकारी देते हुए डॉक्टर सुदर्शन अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने से कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है इसीलिए हर व्यक्ति को साल में दो बार कम से कम रक्तदान जरूर करना चाहिए करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। इसी उद्देश्य से आज युवा चेतना के बच्चों ने दिल से उत्साह से प्रयास कर इस आयोजन को सफल बनाया है। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पठानकोट ब्लड डोनर एसोसिएशन के दीपक बालिया, अनिल,दविंदर पाल सिंह, ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। इस कैंप के आयोजन में विक्रम गर्ग (प्रमुख जी ओ जी गीता युवा चेतना), शिवम भाटिया, भारत अग्रवाल, कृष्णा विज, सुदर्शन अग्रवाल, अश्वनी भाटिया, वनिश अग्रवाल,अमृत भूषण गुप्ता, विनोद महाजन,सुरेश सैनी आदि अपनी विशेष भूमिका निभाकर रक्तदान कैंप को सफल बनाया।

error: copy content is like crime its probhihated