एनएचएम कर्मचारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का फूंका पुतला
पठानकोट 25 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब सरकार के खिलाफ एनएचएम के कर्मचारी दस दिनों की हड़ताल पर चले गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक की गई । उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी समय गवां दिया गया। जिसके मद्देनजर कर्मचारियों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और सरकार को फटकार लगाई। स्टेट कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार नियमित हड़ताल के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं करती है, तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी और 30-11-2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री खरड़ के आवास पर एक विशाल रैली करके घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. विमुक्त शर्मा ने कहा कि सरकार ने सभी एनएचएम पर बिना शर्त प्रतिबंध लगा दिया है, कर्मचारियों को स्थायी करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि केवल 10 साल पुराने कर्मचारियों की ही पुष्टि की जाती है तो शेष कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर पूरा वेतन दिया जाए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमन दीप सिंह, प्रिया महाजन, अनु राधा, डॉ. शाम सिंह, डाॅ. तन्वी शर्मा, डॉ. तन्वी भारद्वाज, परगट सिंह, प्रवेश कुमारी, पूजा, दीपिका शर्मा, मीनाक्षी, जतिन कुमार, अर्जुन सिंह, रवि कुमार, पुष्पा देवी सीएचओ, परमजोत कौर सीएचओ। डॉ दीपाली, डॉ. साहिल, पारस सैनी, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।