आप पार्टी की पंजाब महिला विंग की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने निकाला रोड मार्च
रोड़ मार्च में नहीं दिखे हल्का इंचार्ज व अन्य नेता
पठानकोट 25 नवंबर(ब्यूरो ) : आज शहर पठानकोट में आम आदमी पार्टी की पंजाब वूमन विंग की ज्वाइंट सेक्रेटरी टीना चौधरी की और से एक रोड़ मार्च निकाला गया । टीना चौधरी की और से पार्टी की नीतियों को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। टीना चौधरी ने विरोधी पार्टियों पर निशाने साधते हुए बताया की आज पंजाब के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया की उनकी पार्टी ने पंजाब के जनता से बिजली के 600 यूनिट फ्री देने का वायदा, कच्चे अध्यापकों को पक्का करने जैसे कई वायदे किए है अगर उनकी सरकार आती है तो वह उसे पूरा करेगी। टीना चौधरी ने बताया की जिस केजरीवाल ने अपने वायदों को दिल्ली में कर दिखाया है उसी तरह दिल्ली की तर्ज पंजाब को उन्नति की राह पर ले आएंगे।
वही शहर के लोगो में पंजाब महिला विंग की ज्वाइंट सेक्रेटरी के रोड़ मार्च को देख कर हल्का इंचार्ज सहित अन्य नेताओं के शामिल न होने की बाते की जा रही थी।
मगर इन संबध में हल्का इंचार्ज से पंजाब महिला विंग की ज्वाइंट सेक्रेटरी टीना चौधरी के रोड़ मार्च में न आने का कारण भगवंत मान की फतेहगढ़ चूड़ियां व तरनतारन में रैली को बताया।