बटाला,26 दिसंबर (अविनाश)- एससपी मुखविंदर सिंह की ओर से अमसाजिक तत्वों व नशा तस्करी को रोकने के लिए छेड़ी गई मुहिम के दिशा निर्देशों तहत की गई कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई, गांव डोगर महेश में छापेमारी दौरान एकसाइज विभाग ने 30000 लीटर लाहन बरामद करने का दावा किया है।
इस संबध में जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि सहायक कप्तान पुलिस अभिमन्यु राना के नेतृत्व में नशों की विरुद्ध बनाई गई टीम जिसमें एकसाइज सर्किल इंस्पैकटर गुलजार मसीह की ओर अपनी टीम सहित गांव डोगर महेश में छापेमारी अभियान चलाया जहां उनको गांव के दरिया के किनारे में किसी अज्ञात व्यकित की ओर से एक गड्डे में छिपाई हुई 30000 लीटर लाहन सहित 6 तरपालें (प्रत्येक तरपाल में 5000-5000 लीटर लाहन), 2 ड्रम आदि के अलावा नाज़ायज शराब बनाने वाला सामान बरामद हुआ जिसको एकसाइज विभाग की ओर से अपने कबज में लेकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
