अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार ही दे सकती है जनता को राहत : लाली बाजवा
गढ़दीवाला, 15 नवम्बर (चौधरी /योगेश गुप्ता /प्रदीप शर्मा ) पंजाब की जनता अकाली बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर लोग थाम रहे गठबंधन का दामन थाम रही है। अगर जनता के लिए कुछ सोचने वाली पार्टी है तो वह शिरोमणी अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी है। उक्त बात आज गढ़दीवाला में श्री देवी मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद प्राप्त करते समय अकाली दल के शहरी प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने कही। इस दौरान अकाली दल दल के वर्करों द्वारा जतिंदर सिंह लाली बाजवा का गढ़दीवाला पहुंचने पर स्वागत किया वहीं उनको सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन की नीतियों से जनता काफी प्रभावित हुई है, जिससे आए दिन कांग्रेस, भाजपा व आम आदमी पार्टी को छोड़ कर लोग अकाली दल व बसपा में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर गुरशमिंदर सिंह रम्मी सरपंच ढोलोवाल,शियद जिला वाईस प्रधान शुभम सहोता, विवेक गुप्ता शहरी प्रधान, हरविंदर सिंह समरा सर्कल प्रधान, गुप्ता इट्टां वाला, शैंकी कल्याण, रोशन रोशी,जगजीत सिंह राणी,हरप्रीत सिंह जिला महासचिव, साहिल, वंश, अमन, लखविंदर ठक्कर, विशाल आदिया, कंग, संत सिंह जंडोर, हरविंदर झिगड़ आदि उपस्थित थे।