पठानकोट (तरूण सन्होत्रा)
सीएससी सोसायटी पठानकोट के प्रत्येक गांव में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स कार्यक्रम चलाएगी -अनुज शर्मा
पठानकोट जिले से यह कार्यक्रम चलता हुआ पंजाब के विभिन्न जिलों में कराया जाएगा
1 अक्टूबर : सीएससी सोसायटी पठानकोट द्वारा परमानंद में सलारिया जन सेवा फाउंडेशन के सहयोग से यूथ अगेंस्ट ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पठानकोट के विभिन्न गांव से पहुंचे कॉमन सर्विस सेंटर इंचार्ज ने शपथ ग्रहण की कि वह अपने अपने गांव में नशा रोकने में पूरा सहयोग देंगे सोसायटी प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि सीएससी सोसायटी पठानकोट के प्रत्येक गांव में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स कार्यक्रम चलाएगी और पठानकोट जिले से यह कार्यक्रम चलता हुआ पंजाब के विभिन्न जिलों में कराया जाएगा। युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिलाने के लिए सीएससी सोसायटी हमेशा अग्रसर रही है सीएससी का नारा बढ़ते कदम आतम निर्भरता की ओर अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है कार्यक्रम में मंच संचालन दीपक वालिया जी ने किया सत्यम कला मंच के प्रधान सतनाम सत्ता की अध्यक्षता में सत्यम कला मंच के कलाकार जस्सा ने पंजाबी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर अरुण कुमार गौरव सिंह अमन कुमार बलविंदर सिंह, सैंडी ठाकुर जी श्याम ठाकुर जितेंद्र पाल ठाकुर जोगेंद्र सिंह, किसान मोर्चा प्रधान गुरदासपुर रंजीत सिंह जी जोगिंदर पाल बंब प्रीतम लाल जी अंकुर बेदी दीपक मेहरा गुरदासपुर डिस्टिक मैनेजर प्रवीण कुमार शमशेर सिंह पठानकोट डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश कुमार सुरेंद्र सिंह विरेंद्र कुमार लकी बमियाल श्याम सिंह ठाकुर लाडी जर्नल सेक्रेटरी विनीत आदि उपस्थित थे।








