Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing UPDATED.. हथियारबंद युवकों ने दिन दहाड़े हथियारों की नोक पर पंजाब एंड सिंध बैंक से साढ़े 3 लाख रुपए लूटे

UPDATED.. हथियारबंद युवकों ने दिन दहाड़े हथियारों की नोक पर पंजाब एंड सिंध बैंक से साढ़े 3 लाख रुपए लूटे

बटाला 29 दिसंबर (अविनाश) : बटाला शहर के आस-पास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दिन दिहाडे लूट, छीनाझपटी की वारदातों में हो रही बढौतरी के चलते लोग दहशत के साये में पा जा रहे है। बटाला के नज़दीक हथियारबंद युवकों द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक से साढ़े 3 लाख रुपए लूटने का समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच बहादुर हुसैन के ब्रांच मैनेजर विकास राज ने बताया कि करीब दोपहर डेढ़ बजे आई ट्वंटी कार पर सवार होकर चार नौजवान हथियारों समेत बैंक के अंदर दाख़िल हो गए, जिन्होंने सबसे पहले बैंक में रखे सक्योरिटी गार्ड को बंदी बनाते हुए उसकी राइफल समेत 12 रौंद छीन लिए और उपरांत बैंक के अंदर काम करते स्टाफ को खडा़ करके हाथ ऊपर करवा लिए। मैनेजर ने आगे बताया कि इसके बाद चारों अज्ञात नौजवानों ने अपनी रिवाल्वरों की नोक पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए और तुरंत अपनी उक्त गाड़ी में सवार हो कर सेखवां की ओर फ़रार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी बटाला मुखविन्दर सिंह भुल्लर सहित एस.एच.ओ सेखवां किरणदीप सिंह, थाना रंगड़ नंगल के एस.एच.ओ तेजिन्दर सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा ले लिया है और अलग अलग पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश में भेज दीं गई हैं। उक्त सारी वारदात सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है।

error: copy content is like crime its probhihated