सिगरेट खरीदने के बहाने दो बाइक सवार महिला की बाली छीन कर फरार
पठानकोट (सूरज /अविनाश ) पठानकोट, -जालंधर नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा नंगलभूर में सिगरेट खरीदने के बहाने दो बाइक सवार महिला की सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। नंगलभूर थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने पर तलवाड़ा गुजरा निवासी जतिद्रपाल उर्फ जोनी और अज्ञात के खिलाफ 379बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता गांव भूर निवासी रानी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अड्डा भूर में अपनी दुकान पर बैठी थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर उनकी दुकान पर आए। इस दौरान उनमें से एक युवक ने उससे सिगरेट मांगी। वह जब सिगरेट देने लगी तो उक्त युवक उसके कान से सोने की बाली छीनकर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। नंगलभूर थाने में तलवाड़ा गुजरा निवासी जतिद्रपाल उर्फ जोनी और अज्ञात के खिलाफ 379बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।








