महिला से पर्स व एक जोडी टापस छीनकर फरार हुए युवक को पुलिस ने किया काबू
बटाला 24 जून (अविनाश शर्मा ) गत दिनों पारस होटल के पास खरीददारी करके एक महिला पलविन्द्र कौर रिक्शा पर सवार होकर घर जा रही थी कि पीछे से आ रहे स्कूटर सवार युवक ने महिला का पर्स व एक जोडी टापस छीनकर फरार हो गया था, जिसे लेकर महिला द्वारा थाना सिटी की पुलिस को शिकायत की गई।
इस संबध में बटाला पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच पडताल करते हुए मामले को सुलझाने का दावा किया गया है। इस संबध में डी.एस.पी सिटी देव सिंह द्वारा अपने कार्यलय में प्रैस कांन्फ्रैस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस. पी राजपाल सिंह संधु के दिशा निर्देश पर बटाला पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब थाना सिटी के इंस्पैक्टर तेजिन्द्रपाल सिंह, ए.एस.आई बलदेव सिंह, चौंकी इंचार्ज बस स्टैंड पुलिस पार्टी सहित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को चोरी के सामान सहित काबू कर लिया।
डी.एस.पी देव सिंह ने आगे बताया कि पलविन्द्र कौर पत्नी निर्मल सिंह वासी डुगरी थाना दोरांगला अपने बच्चों सहित रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी कि स्कूटर सवार युवक ने झपट मार कर पर्स छीन कर फरार हो गया था।
पलविन्द्र कौर के ब्यान के अधार पर थाना सिटी में आरोपी के खिलाफ 379 बी भ.द के तहत मामला दर्ज किया गया था। बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज बलदेव सिंह द्वारा घटना स्थल के सी.सी.टी.वी कैमरों की गंभीरता से जांच पडताल करके आरोपी सुखदेव उर्फ गोला पुत्र प्रेम नाथ वासी उदोके थाना मत्तेवाल को काबू करके उससे वारदात में प्रयोग किया गया स्कूटर व छीने गये रूपये 60 हजार रूपये और दो सोने के टापस बरामद कर लिये है। आरोपी ने माना कि वह नशे का आदी होने के कारण छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देता था। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है।
फोटो : डी.एस.पी सिटी देव सिंह प्रैस कांन्फ्रैस दौरान जानकारी देते हुए, काबू किया गया आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।








