पठानकोट (ब्यूरो रिपोर्ट)
12 जनवरी : गौरीशंकर सेवा समिति द्वारा जहां समय-समय पर कोई ना कोई सोशल एक्टिविटी करवाई जा रही है,वहीं इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज गौरीशंकर सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष संजीव मल्हन की अध्यक्षता में अबरोल नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में तींया दी लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।इस अवसर पर गौरी शंकर सेवा समिति की चेयर पर्सन रूचि मल्हन की ओर से नवजन्मी बच्चियों का कंजक पूजन किया गया और उन्हें गिफ्ट भी बांटे गए तथा मिलजुल कर लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया और समस्त देशवासियों को लोहड़ी के पर्व की बधाई दी।इस अवसर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बेटों के साथ बेटियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए ताकि बेटी और बेटे के बीच के फर्क को खत्म किया जा सके।इस मौके पर उनके साथ मंजीत गिल मंजीत मेहरा विजय महाजन ऋतुराज शिव शुभलता सुपरवाइजर अनीता देवी भरत आदि मौजूद रहे।








