पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर सुरक्षा के लिए बनाए जाएं विशेष कानून : प्रधान सतिंदर राजा
पठानकोट 22,जून(तरूण/अविनाश) : रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब की ओर से विशेष बैठक का आयोजन पंजाब प्रधान सतिंदर राजा की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर बात करते हुए पंजाब प्रधान सतिंदर राजा ने कहा कि एक पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकारिता करता है ताकि लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचे परंतु बड़े ही दुख की बात है कि उसी पत्रकार के ऊपर हमले हो रहे हैं जोगी एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है सरकार को इसके लिए ठोस से ठोस कदम उठाने चाहिए और पत्रकारों के बारे में सरकार को विशेष नीतियां बनानी चाहिए उन्होंने कहा वही देखने में आ रहा है कि सरकार द्वारा पीले कार्ड के लिए भी भेदभाव किया जाता है उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि जो पत्रकार है उसे पत्रकार ही गिनना चाहिए चाहे वह दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक समाचार पत्र या फिर न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूं उन्होंने कहा कि एक पत्रकार अपने माध्यम से पत्रकारिता निभाता है तो ऐसे में फिर पत्रकारिता को लेकर भेदभाव क्यों किया जाता है उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस ओर गौर नहीं किया तो आने वाले दिनों में रिपोर्टर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर भी उतरेगी क्योंकि पत्रकार यदि लोगों के लिए आवाज उठाता है तो पत्रकार अपने लिए भी आवाज उठा सकता है उन्होंने कहा यदि सरकार ने इसे लेकर कोई उचित फैंसले ना लिए तो पूरे पंजाब के अलग-अलग जिलों में पंजाब सरकार के पुतले फुके जाएंगे।इस अवसर पर जनरल सचिव पंजाब रणदीप कुमार सिद्धू, इकबाल महे सीनियर वाइस प्रधान,बाबा सुरजीत सिंह प्रधानपुर यूनिट,लक्ष्य महाजन तरुण सन्होत्रा,अरुण शेरिया, रोशन कलोत्रा,शमशेर सिंह,जगदीश,जसविंदर कौर,निखिल, जगदीश राज,रोहित,सूरज प्रकाश,विनोद खोसला और पठानकोट टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।








