फगवाड़ा ( लाली दादर)
* 250 मरीजों को बांटे चश्मे, 50 का ऑपरेशन के लिए किया चयन
* विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने किया कैंप का उद्घाटन
14 फरवरी : फगवाड़ा के नजदीक गांव रावलपिंडी में ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी रावलपिंडी और हरबंस पुत्र उजागर सिंह वासी रावलपिंडी की स्मृति में पहला नि:शुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर सुखविंद्र सिंह तक्खर और जतिंद्र सिंह कनाडा द्वारा अप्रवासी भारतीयों के सहयोग से आयोजित किया गया। कैंप के दौरान डॉ. राजन आई केयर गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के विशेषज्ञों की टीम ने अस्पताल के एम.डी. डा. एस. राजन के निर्देशानुसार करीब 500 मरीजों की आंखों की जांच की और 250 मरीजों को मुफ्त में चश्मा व दवाई दी गई। ऑपरेशन के लिए 50 मरीजों का चयन किया गया, जिनकी आंखों में डॉ. राजन आई केयर में सर्जरी करके लेंस डाले जाएंगे। इससे पहले शिविर का उद्घाटन भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने किया। रिबन काटने की रस्म के पश्चात अपने संबोधन में विधायक खैहरा ने तक्खर परिवार व समूह सहयोगी अप्रवासी भारतीयों के इस प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आंखें मनुष्य को ईश्वर की अनमोल देन हैं क्योंकि इनके बिना प्रकृति द्वारा रचित इस संसार का सौंदर्य नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि विदेशों में रहने वाले पंजाबी न केवल पंजाब की प्रगति और समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं बल्कि समाज सेवा में भी उनकी तरफ से बहुमुल्य आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस दौरान सुखविंद्र सिंह तक्खर व जतिंदर सिंह कनाडा ने बताया कि उनके पिता हरबंस सिंह और मित्र सुखविंद्र सिंह एएसआई हमेशा जरूरतमंदों की संभव मदद के लिए तैयार रहते थे, इसलिए यह शिविर उन्हीं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन हर साल किया जाएगा ताकि जरूरतमंद गरीब परिवारों को शिविर का लाभ मिल सके। इस दौरान विधायक खैहरा के अलावा डॉक्टरों की टीम व समूह सहयोगियों को तक्खर परिवार ने दोशाले भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेत्रदान की सेवा को समर्पित संस्था पुनर्जोत के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक अशोक मेहरा के अलावा श्रीमती सतनाम कौर तक्खर, जसविंदर सिंह बैंस, हरजोत तक्खर कनाडा, हरजीत बाजवा, बलविंदर सिंह, सुषमा रानी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह नीटा जगपालपुर, बलवीर कंग, संतोष कुमारी, सोनिया, कुलवंत कौर, सुरिंदरजीत सिंह काहलों, अमरजीत कौर, लखबीर सिंह सैनी, रविंदरजीत सिंह संधू, राजविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलबीर सिंह, निर्मल सिंह पूर्व सरपंच, परमजीत कौर, लखबीर कौर तक्खर, परमजीत कौर, रमनदीप कौर, मनीषा, महेंद्र पाल, कुलदीप, कमलजीत, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह नंबरदार, संतोख सिंह रावलपिंडी, तेलू राम, बलविंदर कुमार, सरबजीत सिंह, सतनाम सिंह नंबरदार, कुलवंत सिंह नंबरदार आदि मौजूद थे।
तस्वीर सहित।








