एनएचएम कर्मियों ने विधायक अमित विज के कार्यालय के बाहर प्रशंसा पत्र जलाए
पठानकोट 6 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब सरकार के खिलाफ एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी रही। एनएचएम जिला कमेटी पठानकोट ने विधायक अमित विज के कार्यालय के बाहर जाकर सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया और ड्यूटी के दौरान कोरोना को मिले प्रशंसा पत्र में आग लगाई। इस दौरान डॉ. वेमुक्त शर्मा ने बताया कि विधायक को संघ के प्रतिनिधियों से मिलने का समय दिया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस मौके पंकज कुमार ने कहा कि संघ कल राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर देगा। अगर सरकार फिर भी हमारी मांगों को नहीं मानती है तो मोहाली के बाद अमृतसर में एक मजबूत मोर्चा बनाया जाएगा। अनिल कुमार बीएसए नरोट जमाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सरकार को दी गई हमारी सेवाओं को देखते हुए तत्काल नियमित किया जाए या फिर हरियाणा की तर्ज पर निश्चित वेतनमान दिया जाए। इस मौके डॉ. राजन, डॉ. परीक्षित, डॉ. तन्वी भारद्वाज, डॉ. भावना, संदीप कुमार, हरजिंदर सिंह गोराया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमनदीप सिंह, नीतू सिंह स्टाफ नर्स, गुरप्रीत बैंस सीएचयू, डॉ. रूबी, डॉ. श्याम ठाकुर, अनु राधा, युद्धवीर सिंह, मीनाक्षी, जतिन कुमार, अर्जुन सिंह, रवि कुमार, पारस सैनी, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।