लाला जगत नारायण डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में मनाया गया मातृ दिवस
गढ़दीवाला 7 मई (चौधरी) : आज लाला जगत नारायण डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में प्रिंसिपल डा.अमित नागवान की अध्यक्षता में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कार्ड मेकिंग अन्तरसदनीय प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चारों सदनों के बच्चों को तीन भागों में बांटा गया। पहले ग्रुप में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी, दूसरे ग्रुप में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी तथा तीसरे ग्रुप में नौवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों को लिया गया। नर्सरी विंग के बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य किया और अध्यापिकाओं के द्वारा उन्हें कार्ड बनाकर दिए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप (कक्षा तीसरी से पाँचवी) में से नयन प्रथम,नवजोत सिंह द्वितीय तथा आन्या सिद्धू तृतीय रही। दूसरे ग्रुप (छठी से आठवीं) में जतिन तथा यश सुधीर भौंसले प्रथम, हर्षिका शर्मा द्वितीय तथा सिमरप्रीत सिंह तृतीय रहा। तीसरे ग्रुप में से वंशिका तथा जपनीत कौर प्रथम, प्रभलीन कौर द्वितीय तथा समरीन कौर तृतीय रही।