सिविल की एमसीएच बिल्डिंग में नये बने आप्रेशन थिएटर का शुभारंभ
पठानकोट, (अविनाश शर्मा )सिविल की एमसीएच बिल्डिंग में नये बने आपरेशन थिएटर की शुरूआत कर दी गई। एसएमओ डा. सतनाम सिंह गिल ने रिबन काट ओटी की शुरूआत की। जानकारी देते एसएमओ डा. सतनाम सिंह गिल नेत बताया कि कोराेना काल में एमसीएच बिल्डिंग को कोविड आइसोलेशन वार्ड के तौर पर उपयोग किया जा रहा था लेकिन कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए बिल्डिंग के आपरेशन थिएटर की शुरुआत कर दी गई है। अब गर्भवती महिलायों के आपरेशन नये बने आपरेशन थिएटर में ही किये जाएंगे। इससे पहले जनरल सर्जरी व गर्भवती महिलायों की सर्जरी एक ही आपरेशन थिएटर में की जा रही थी। इस मौके एसएमओ डा. सतनाम सिंह गिल, डा. सुनील चंद, डा. वंदना, डा.संदीप, डा. उन्नति, डा. वायोमा व अन्य मौजूद रहे।








