होशियारपुर, 11 नवंबर(ब्यूरो) : जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि डायरेक्टर रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार जो भी योग्य उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन(एक्स-10) कार्ड रिन्यूवल करवाने से रह गए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन(एक्स-10) कार्ड अब 31 दिसंबर 2021 तक रिन्यूवल करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर से संबंधित उम्मीदवार व टाउन रोजगार कार्यालय तलवाड़ा से संबंधित उम्मीदवार जो अपना कार्ड रिन्यूवल नहीं करवा सके, वे 31 दिसंबर 2021 तक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी बिल्डिंग, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई. कांप्लेक्स, जालंधर रोड होशियारपुर में विजिट कर रिन्यूवल करवा सकते हैं।
गुरमेल सिंह ने बताया कि पंजाब में कोविड-19 महांमारी को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से राज्य में 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिस कारण पूरे प्रदेश के रोजगार कार्यालयों की पब्लिक डीलिंग भी बंद कर दी गई थी। लॉकडाउन लगने के कारण बेरोजगार प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन(एक्स-10 ) कार्ड रिन्यूवल नहीं करवा सके थे, जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक मौका दिया गया है।