पठानकोट 22 दिसंबर (ब्यूरो) : पुलिस ने 9 किलो 700 ग्राम भूकी चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। उक्त आरोपित बड़ी मात्रा में भूकी लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करते हुए इससे भारी मात्रा में भूकी चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने उक्त भूकी सहित पकड़े गए व्यक्ति विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करके आगे की करवाई शुरू कर दी है ताकि इसके इसके साथ ओर कोन कोन इस सम्पर्क में है और यह भूकी कहा से लेकर आया था इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
LATEST.. 09 किलो चूरा पोस्त सहित एक काबू
- Post published:December 22, 2021