Prime Punjab Times

Latest news
ਵਿਆਹ ਸਮਾਗਮਾਂ ਵਿੱਚ ਅਸਲਾ ਚਲਾਉਣ / ਲਹਿਰਾਉਣ ਵਾਲੇ ਬਖਸ਼ੇ ਨਹੀਂ ਜਾਣਗੇ 1008 ਦਿਵਿਆਪੀ ਸ਼ਖਸੀਅਤ ਸ਼੍ਰੀ ਯੋਗੇਸ਼ਵਰੀ ਦੇਵੀ ਆਤਮਾਨੰਦ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੀ 112ਵੀਂ ਜਨਮ ਵਰ੍ਹੇਗੰਢ ਮਨਾਈ 2027 ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ 'ਚ ਭਾਜਪਾ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਜਿੱਤ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰੇਗੀ : ਯੋਗੇਸ਼ ਸਪਰਾ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਵਲੋਂ ਸਪਤਾਹਿਕ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਦੇ ਵਿੰਗਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਇਕ ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਯੋਗਦਾਨ  ਸ਼ੋਭਾ ਯਾਤਰਾ ਦੇ ਰੂਟ 'ਤੇ ਮੀਟ ਦੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਬੰਦ ਰੱਖਣ ਦੇ ਹੁਕਮ ਕਮਰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ 'ਇੰਟ੍ਪ੍ਨਿਓਰਸ਼ਿਪ' ਵਿਸ਼ੇ ਉੱਪਰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੈਕਚਰ ਕਰਵਾਇਆ "ਸਿੱਖਿਆ ਅਤੇ ਨੈਤਿਕ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਮਹੱਤਵ" ਉੱਪਰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੈਕਚਰ ਕਰਵਾਇਆ गढ़दीवाला में हुए दो सडक हादसे में चार लोग घायल *ਸ਼੍ਰੀ ਅਚਲੇਸ਼ਵਰ ਧਾਮ ਵਿਖੇ ਪਵਿੱਤਰ ਸਰੋਵਰ ਦੀ ਸੇਵਾ ਦੇ ਅੱਠਵੇਂ ਦਿਨ ਬਮ ਬਮ ਬੋਲੇ ਦੇ ਲਗੇ ਜੈਕਾਰੇ*

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing LATEST.. पदोन्नत लेक्चररों ने विभाग के टैस्ट वाले नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं

LATEST.. पदोन्नत लेक्चररों ने विभाग के टैस्ट वाले नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं

कादियां 11 नवंबर (ब्यूरो) : पिछले कुछ वर्षो से पदोन्नत हुए मास्टर से लेक्चरर के लिए टैस्ट रखे जाने पर रोष व्यक्त करते हुए आज विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई गईं । इस अवसर पर स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लेक्चरर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पदोन्नत हुए लैक्चररों ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन की कापियां जलाते हुए कहा कि यह नोटिफिकेशन उनके सम्मान को चोट पहुंचा रहा है । उन्होंने कहा 20 से 25 वर्ष का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को उनकी सेवाओं के बदले पदोन्नत किया जाता है लेकिन विभाग द्वारा यह टैस्ट रख कर उन्हें अपने आपमें नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे इतने योग्य नहीं है लेकिन असलियत में उनके अनुभव को नजरअंदाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 3 बार टैस्ट लेकर उनको इस टैस्ट में सफल होने के लिए कहा जा रहा है । उन्होंने बताया कि जो वो पिछले 25 सालों से स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाकर उनके शत प्रतिशत परिणाम लेकर आ रहे हैं क्या वे अपने विषय में सक्षम नहीं है ? उन्होंने विभाग के इस फरमान को नादरशाही फरमान बताते हुए शिक्षकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग को तुरन्त इस निर्देश को वापिस लेना चाहिए ताकि उनके आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे । इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप कुमार रवीन्द्र जीत सिंह परमजीत कौर तथा सुनीता मैडम भी उपस्थित थे ।

 

error: copy content is like crime its probhihated