कादियां 11 नवंबर (ब्यूरो) : पिछले कुछ वर्षो से पदोन्नत हुए मास्टर से लेक्चरर के लिए टैस्ट रखे जाने पर रोष व्यक्त करते हुए आज विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई गईं । इस अवसर पर स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लेक्चरर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पदोन्नत हुए लैक्चररों ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन की कापियां जलाते हुए कहा कि यह नोटिफिकेशन उनके सम्मान को चोट पहुंचा रहा है । उन्होंने कहा 20 से 25 वर्ष का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को उनकी सेवाओं के बदले पदोन्नत किया जाता है लेकिन विभाग द्वारा यह टैस्ट रख कर उन्हें अपने आपमें नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे इतने योग्य नहीं है लेकिन असलियत में उनके अनुभव को नजरअंदाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 3 बार टैस्ट लेकर उनको इस टैस्ट में सफल होने के लिए कहा जा रहा है । उन्होंने बताया कि जो वो पिछले 25 सालों से स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाकर उनके शत प्रतिशत परिणाम लेकर आ रहे हैं क्या वे अपने विषय में सक्षम नहीं है ? उन्होंने विभाग के इस फरमान को नादरशाही फरमान बताते हुए शिक्षकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग को तुरन्त इस निर्देश को वापिस लेना चाहिए ताकि उनके आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे । इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप कुमार रवीन्द्र जीत सिंह परमजीत कौर तथा सुनीता मैडम भी उपस्थित थे ।