कृष्णा ताइक्वांडो गढ़दीवाला की जूनियर टीम ने किया पटियाला कप पर किया कब्ज़ा
गढदीवाला 5 दिसंबर (चौधरी) : पटियाला में 8th ताइक्वांडो कप 2021 अयोयित किया गया। जिसमें होशियारपुर के कृष्णा ताइक्वांडो अकादमी गढ़दीवाला के बच्चों ने 3 गोल्ड,10 सिल्वर व 10 ब्रांज मेडल हासिल किए। इस अवसर पर कोच विशाल शर्मा ने बताया कि चहक गोजरा,सुकृति सेठ व सिमरनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। कुदरत,कनुप्रिया,सुषाण सिद्धू,आंचल शर्मा,भावेश गोजरा,गुरप्रीत सिंह,सिमरन,गुरनूर कौर,जसलीन व मानवी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।शुभकरम,युगवीर,अंश,हरकमल सिंह,अर्श गोजरा,जानवी,जसलीन कौर,मनप्रीत सिंह,सोनिया व जसमोल ने ब्रांज का हासिल किया।इस खुशी के अवसर पर कोच विशाल शर्मा व ऑर्गनाइजर सतविंदर सिंह सभी बच्चों को बधाई देते हुए ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।