बटाला / कादियां (अविनाश शर्मा)
21 अप्रैल : जगत पंजाबी सभा की ओर से स्थानीय वेद कौर आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक समारोह का आयोजन कर जरूरतमंद छात्राओं को बाई साइकल तथा ट्राई साइकिल बांटे गए। इससे पूर्व वेद कौर आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा पंजाबी भाषा के प्रसार हेतु विशेष भाषण तथा कविताएं पेश की गई। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों पर भी कटाक्ष किया। इस मौके पर जगत पंजाबी सभा की स्टेट टीम जिसमें अध्यक्ष मुकेश वर्मा, जसबीर सिंह समरा, हरदीप सिंह सैनी तथा स्कूल की प्रिंसिपल ममता डोगरा द्वारा मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा तथा जोगिंदर पाल सिंह संधू का स्वागत किया गया।इस अवसर पर जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि संस्था के पैटर्न जगदेव सिंह बाजवा तथा चेयरमैन अजैब सिंह चट्ठा
के निर्देशों पर जरूरतमंद छात्राओं को बाईसाइकल मुहैया करवाई गईं ताकि वह अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें। उन्होंने बताया कि छात्राएं दूरदराज से पैदल चलकर अपने स्कूल में पहुंचती थी जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इस संबंध में उप प्रधान जसबीर सिंह द्वारा डॉक्टर परमजीत सिंह काहलों के सहयोग से छात्राओं के लिए साइकल मुहैया करवाने हेतु विशेष प्रयास किए। राज्य अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि इसी प्रकार निकटवर्ती गांव बसरांवां की एक छात्रा जोकि चल फिर नहीं सकती उसको ट्राई साइकिल संस्था की ओर से मुहैया करवाया गया ताकि वह दूसरे छात्राओं की तरह आसानी से स्कूल पहुंच सके तथा अपनी पढ़ाई को मुकम्मल कर सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि जगत पंजाबी सभा द्वारा मां बोली पंजाबी को प्रफुल्लित करना तथा जरूरतमंद छात्र छात्राओं की सहायता कर उन्हें अपने पांव पर खड़े करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह हर समय तैयार हैं। वेद कौर आर्य गर्ल्स स्कूल की नन्ही छात्राओं के डांस दे उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरदीप सिंह सैनी ने मंच का संचालन किया। समारोह के अंत में जगत पंजाबी सभा द्वारा नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा तथा जोगिंदर पाल सिंह संधू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर , मुख्य सलाहकार ममता डोगरा, , हरदीप सिंह सैनी, प्रिंसिपल शालिनी दत्ता, हरजिंदर कौर, चौधरी मकबूल अहमद मीडिया एडवाइजर,जसपिंदर कौर संधू, अश्वनी वर्मा बलजीत सिंह बल्ली भाटिया गुलशन श्रॉफ, रिकी अब्रोल, हरमन सिंह पटवारी, विक्रमजीत गुप्ता यूके आदि उपस्थित थे।
कैप्शन
फोटो नंबर 1 में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा तथा अध्यक्ष मुकेश वर्मा जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल भेंट करते हुए।








