होशियारपुर( वर्मा )
एयरपोर्ट चैकिंग अधिकारी का संभाला चार्ज, होशियारपुर उनके घर खुशी का माहौल
27 जून :- कहते हैं कि आज की बेटियां भी बेटों से कम नहीं. यह कहावत सच हो गई है. दरअसल, पंजाब के जिला होशियारपुर के पुराना टांडा रोड न्यू शास्त्री नगर के रहने वाले जोगिंदर पाल व स्वर्गीय जनक रानी की पोती व हाल निवासी इटली के पिता प्रदीप कुमार व माता सुनीता रानी की बेटी अंजली ने इटली में इतिहास रच दिया है।उन्होंने बताया कि अंजली होशियारपुर से जब इटली आई तो उसने बाकी की पढ़ाई यही आकर पूरी की व साथ ही उसने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का 3 साल का कोर्स कर इटली के पारमा एयरपोर्ट पर ही चैकिंग अधिकारी के पद पर तैनात हो कर उसने अपने पिता प्रदीप कुमार व माता सुनीता रानी के साथ साथ अपने शहर होशियारपुर का भी नाम रोशन किया है। होशियारपुर न्यू शास्त्री नगर इलाके में उनके घर पर आज इस बेटी की कामयाबी पर शादी जैसा माहौल बना के खुशी जाहिर की इटली से होशियारपुर आई अंजली की माता सुनीता रानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फोन पर अंजली ने बात करते हुए बताया कि जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है…मसलन उसे अभी इससे आगे के पद पर भी पहुँचने का अरमान उसके दिल मे अभी बाकी हैं।