पठानकोट 22 दिसंबर (ब्यूरो) : पैरामेडिकल यूनियन की हड़ताल सीएचसी गरौठा मैं हेल्थ इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह और ब्लॉक प्रधान सतनाम सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी जारी रही। जिसका मुख्य एजेंडा कर्मचारियों को पहले से मिल रहे छठे पे कमिशन की तिरूतिओं और भत्तो की कटौती जैसे रोलर अलाउंस बॉर्डर एरिया रेंट फ्री अकोमोडेशन ईएसआई अलाउंस आदि पर सरकार ने रोक लगा दी है। जिनकी कर्मचारियों और यूनियन ने कड़ी निंदा की है। इस तो गंदी किए देशों की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया और सरकार से अपील की कि अगर हमारी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस संघर्ष में सुखदेव राज कुलदीप कुमार अमरजीत अरुण कुमार जनक दास जगन्नाथ सुखविंदर सिंह रविंद्र पाल सिंह भूपेंद्र सिंह कुलदीप सिंह मलकीत सिंह गुरिंदर सिंह हरभजन लाल राम धीरज को वीरा देवी संतोष कुमारी शशि वाला सीता देवी पूनम देवी सुदेश कुमारी अनीता देवी नीलम कुमारी सुनीता देवी आदि मौजूद थे।
सरकार पैरामेडिकल स्टाफ की मांगों की तरफ ध्यान दें, नहीं तो संघर्ष इसी तरह रहेगा जारी : भूपिंदर सिंह
- Post published:December 22, 2021