जालन्धर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चय है :अचिन
गढ़दीवाला / (योगेश गुप्ता) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती करमजीत कौर चौधरी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगी। इन शब्दों का प्रकटावा करते हुए यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष अचिन शर्मा गढ़दीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एकजुटता से विरोधी पार्टियों में घबराहट है तथा जालंधर निवासियों का कांग्रेस पार्टी पर पूर्ण भरोसा और चौधरी परिवार प्रति हमदर्दी है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी। अचिन ने कहा कि जालंधर के मतदाता के दिलों में चौधरी परिवार के लिए प्यार की भावना देखने को मिल रही है। चौधरी परिवार ने हमेशा ही जालंधर निवासियों और लोगों की सेवा को मुख्य रखा है।
जालंधर के मतदाता के दिलो में चौधरी परिवार के लिए प्यार की भावना देखने को मिला है । उन्होंने हमेशा लोगों के दुख सुख में शामिल होकर इलाके का विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि जालंधर के मतदाता अपनी समझदारी दिखाते हुए दलबदलू नेता को मुंह नहीं लगाएंगे।