फगवाड़ा (लाली दादर)
हिडनबर्ग की रिपोर्ट मोदी राज में सबसे बड़े घोटाले की तरफ इशारा : धालीवाल
कहा : जनता का पैसा डूबा तो मोदी सरकार से लेंगे हिसाब
6 फरवरी : अमेरिकी कंपनी हिडनबर्ग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह पर लग रहे कथित स्टॉक घोटाले के आरोपों के बीच कांग्रेस पार्टी ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई और सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम पर जनता के पैसे को अडानी समूह की कंपनियों में लगाये जाने के विरोध में आज स्थानीय होशियारपुर रोड पर एस.बी.आई. बैंक के समक्ष जिला स्तरीय धरना लगा कर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।
धरने में फगवाड़ा के अलावा कपूरथला, भुलत्थ व सुल्तानपुर लोधी विधानसभा हलकों के कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं फगवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने कहा कि हिडनबर्ग की चौंकाने वाली रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा कि अडानी समूह पर घोटाले के लगे आरोपों की जांच जेपीसी के जरिये करवाने से मोदी सरकार भाग रही है। उन्होंने कहा कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट मोदी राज में सबसे बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रही है। देश पिछले आठ साल से देख रहा है कि मोदी सरकार अडानी और अंबानी समूह पर ज्यादा ही मेहरबान है। नियमों को ताक पर रख कर मोदी के चहेते कार्पोरेट घरानों को बैंकों से ऋण दिलाया जा रहा है। जनता के पैसे से शेयर बाजार में बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। धालीवाल ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार के राज में कई बड़े कार्पोरेट बैंकों से धोखाधड़ी करके और जनता का पैसा लूटकर विदेश भाग गए हैं, उसी का अंदेशा अब गौतम अडानी को लेकर भी खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक हिडनबर्ग की रिपोर्ट की सूक्ष्म जांच नहीं हो जाती तब तक गौतम अडानी का पासपोर्ट सरकार को जब्त करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जनता के खून पसीने की कमाई से खिलवाड़ हुआ तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और देश की जनता को साथ लेकर आगामी वर्ष के लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार से सारा हिसाब वसूल किया जाएगा। इस अवसर पर नरिंदर मनसू वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कपूरथला, रमेश डडविंडी पूर्व जिला अध्यक्ष के अलावा डैलीगेट मैंबर गुरजीत पाल वालिया, मनीष भारद्वाज, ब्लाक फगवाड़ा शहरी प्रधान तरनजीत सिंह बंटी वालिया, फगवाड़ा देहाती प्रधान जसवंत सिंह नीटा जगपालपुर, अमरजीत सैदोवाल ब्लाक प्रधान, दीपक सलवान, स्टीफन काला ब्लाक प्रधान, बलजिंदर सिंह पी.ए. टू नवतेज चीमा पूर्व विधायक, महिला कांग्रेस कपूरथला की जिला प्रधान सरजीवन लता शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रधान संजीव बुग्गा, पूर्व पार्षद पदम देव सुधीर निक्का, प्रमोद जोशी, रामपाल उप्पल, दर्शन धर्मसोत, आई.टी. सैल जिला कपूरथला के प्रधान सौरव शर्मा, महिला नेत्री शविंद्र निश्चल, मीनाक्षी वर्मा, सीता देवी, रानी पीपारंगी, जगजीवन खलवाड़ा पूर्व उप चेयरमैन मार्किट कमेटी, विनोद वरमानी, लड्डू सरपंच बोहानी, तुलसी राम खोसला, जसविंदर गंडवा, कमलजीत गंडवा, हर्ष फ्रैंडस कालोनी, योगेश कौल, मुख्तियार सिंह, सोनू सहगल, श्री सूद डिप्टी मेयर कपूरथला, कुलविंद्र सरपंच, विक्की वालिया रानीपुर, हैप्पी डाबर, नरिंद्र ठेकेदार, धीरज घई, कुलतार सिंह मलकपुर, गुरचरण सिंह, संतोख सिंह, गुरमेल ढड्डे, रूप लाल, रतन सिंह, बी.एस. बागला, प्रेमपाल सरोय, बलविंद्र सिंह बघाना, सोहन सिंह, कमल बिट्टू सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।