CDS बिपन रावत जैसे महान सपूत को अचानक हादसे में खो देना भारत देश के लिए किसी आघात से कम नहीं : भारत भूषण लूथरा
बटाला 10 दिसंबर (अविनाश शर्मा ) : सीडीएस बिपन रावत जैसे महान सपूत को अचानक हादसे में खो देना भारत देश के लिए किसी आघात से कम नही है, उनकी शखशीयत कुछ ऐसी थी कि उनका नाम सुनते ही दुश्मनों के पैर कांपने लगते थे।
भारत भूषण लूथरा ने कहा कि सीडीएस बिपन रावत हमेशा ही देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए चौकस रहे, उनके नेतृत्व में तीन सफल सर्जिकल स्ट्राइक अंजाम देकर भारत विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया जिसकी पूरा देश सराहना करता है। बिपन रावत को अशांत इलाको उच्च ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र और आतंकवाद रोधी अभियानों की कमान संभालने का लंबा अनुभव था, मिल्ट्री फोर्स के पुर्नगठन, पश्चिमी क्षेत्र में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष को करीब से देखा, वह राष्ट्रीय राइफल्स सैकटर और कश्मीर घाटी में एक इनफैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए उनको यूआईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम के साथ कई सममाों से नवाजा जा चुका था। उनके लॉ मिसाल योगदानों को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा और रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा।
भारत भूषण लूथरा ने कहा कि सीडीएस बिपन रावत के अचानक हादसे से हुई मौत से भारत देश को कभी न पूरा होना वाला घाटा पड़ा है।