पठानकोट 21 दिसंबर (ब्यूरो) : गुरुग्राम मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन पठानकोट की मॉडल साक्षी धीमान पुत्री जगदीश कुमार निवासी माॅडल टाउन राइजिंग स्टार की विजेता बनकर पूरे भारत में नाम रोशन किया है।
मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन घोषित की गई साक्षी धीमान ने की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 17000हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 128 महिलाओं को व्यापक प्रशिक्षण व्यक्तिगत सुंदरी सत्रो के लिए के लिए चुना गया साक्षी धीमान को मुख्य रूप से चुना गया