बच्चों के प्रेम से माता पिता की आंखे हुई नम…
(हाजीपुर,दसूहा,मुकेरियां,होशियारपुर में योग वेदांत सेवा समिति द्वारा अजोजित कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक सम्पन्न)
होशियारपुर 16/02/22 (योगेश) श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत श्री आशारामजी बापूजी के साधकों द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम भिविन्न जगहों पर (मुकेरियां, हाजीपुर,दसूहा,होशियारपुर) में संत श्री आशारामजी आश्रमों व मंदिरों व स्कूलों में बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस मौके पर अनेक संख्या में माता पिता अपने बच्चों सहित उपस्थित हुए । इस मोके सबसे पहले बच्चों ने अपने माता पिता को फूल मालाएं पहनाई ,उनका पूजन कर आरती उतारी । इसके बाद सभी बच्चों ने अपने माता पिता के चरण स्पर्श करके उनकी परिक्रमा व आशीर्वाद प्राप्त कर माता पिता को गले लगाया । इन दौरान आश्रम संचालक ने जानकारी देते हुए कहा के पूज्य बापूजी द्वारा चलाये गए यह विश्वव्यापीअभियान को देश के हर कोने कोने में मनाया जा रहा है ।

संस्कारी बच्चे हर तरफ़ से उन्नति ही करते है । इस लिए हमें चौदह फरबरी को इस झूठे प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाने की बजाए माता पिता का सच्चा प्यार पाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए व मातृ पितृ पूजन दिवस मनाना चाहिए ।