पठानकोट(तरूण सन्होत्रा)
श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां की ओर से आयोजित राम लीला के पांचवें दिन भरत-मिलाप दृश्य का मंचन
समाज सेवक व आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर केडी सिंह के सहायक सतनाम सिंह ने विधिवत रूप से रिबन काट कर राम लीला का किया शुभारंभ
30,सिंतबर : श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां की ओर से आयोजित राम लीला के पांचवें दिन भरत-मिलाप दृश्य का मंचन किया गया।इससे पूर्व समाज सेवक व आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर केडी सिंह के सहायक सतनाम सिंह ने विधिवत रूप से रिबन काट कर राम लीला का शुभारंभ किया।सतनाम सिंह ने युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम चंद्र जी द्वारा बताये गये सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस मौके क्लब के डायरेक्टर इंजीनियर सोम राज व सीनियर कलाकार राजू शर्मा ने बताया कि इस साल क्लब ने 52वें साल में प्रवेश किया है।हर बार नवरात्रों पर क्लब द्वारा राम लीला का आयोजन किया जाता है।उन्होंने कहा कि इस साल क्लब में 80 फीसदी नए कलाकार आये हैं और इन्हें अपना किरदार निभाने को लेकर बड़ी दिलचस्पी है।समूह गांववासियों के सहयोग से क्लब कार्यक्रम करती है।इस मौके पर विक्रम सिंह कौहाल,गोपाल दास पाला,पवन कुमार बब्बू,निशू कौहाल,शम्मी ठाकुर व गुरबख्श सिंह आदि उपस्थित रहे।








