होशियारपुर(ब्यूरो)
स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े बुनियादी मुद्दे पंजाब सरकार की प्राथमिकता: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने होशियारपुर के तीन आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन कर किया जनता को समर्पित
कहा, आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी छलांग
20 अगस्त : कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े बुनियादी मुद्दे पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। वे आज होशियारपुर के ड्रेनेज कार्यालय, नलोइया बाईपास व फायर ब्रिगेड कार्यालय में खुले आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर श्री सुुरिंदर कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों के साथ किया बड़ा वायदा पांच महीने के अंदर ही पूरा करते हुए 15 अगस्त से ही पूरे राज्य में 100 आम आदमी क्लीनिकों का आग़ाज़ कर दिया। उन्होंने क्लीनिक में मौजूद डाक्टरों और अन्य स्टाफ के अलावा वहां मौजूद मरीजों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ने स्टाफ से क्लीनिक के कामकाज, दवाओं की उपलब्धता, जांच और इलाज आदि के बारे जानकारी ली।
श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में सुचारु बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर, पीने के पानी के लिए वाटर प्योरिफायर, डाक्टर के कमरे, फार्मेसी व टैस्टों के नमूने एकत्र करने के कमरे व मरीजों की सुवधा के लिए रिसेप्शन-कम-वेटिंग एरिया व शौचालय की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी छलांग है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से आम लोगों को उनके घरों के नजदीक आम आदमी क्लीनिक में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिको में बीमारियों की जांच व क्लीनिकल टैस्ट सहित अलग-अलग सेवाएं लोगों को बिना किसी मुश्किल के प्रदान करके बुनियादी स्वास्थ्य संभाल सिस्टम को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां सभी जरुरी दवाईयां व टैस्ट उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, जिला प्रधान(शहरी) श्रीमती कर्मजीत कौर संदीप सैनी, दिलीप ओहरी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।