पठानकोट(अविनाश / तरूण / रोहित)
*बजरंग नाटक क्लब ने डीसी पठानकोट को दिया निमंत्रण कार्ड*
27 जुलाई : बजरंग नाटक क्लब रजि का शिष्टमंडल आज डीसी पठानकोट से मिला। इस अवसर पर बजरंग नाटक क्लब की ओर से डीसी पठानकोट को रामलीला, राम बारात एवं दशहरा पर्व को लेकर उन्हें निमंत्रण कार्ड सौंपा गया। इस अवसर पर चेयरमैन एडवोकेट रविन्द्र ठाकुर, डायरेक्टर सुरिन्द्र वडैहरा, अर्जुन, प्रधान कुलवंत राय ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन, राम बारात एवं दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्लब की ओर से विमोचित किया गया कार्ड आज डीसी पठानकौट को सौंपा गया और उन्हें आमंत्रित किया गया।वहीं,इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि लमीनी स्टेडियम में दशहरा पर्व मनाने की परमिशन के लिए बजरंग नाटक क्लब पठानकोट की ओर से डीसी पठानकोट के समक्ष मांग रखी गई, जिसे डीसी पठानकोट ने मंजूर कर लिया है। सभी क्लब पदाधिकारियों ने इस मंजूरी के लिए डीसी पठानकोट का आभार प्रकट किया।








