जिले में 11 वर्षीय स्कूली छात्र सहित 8 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
पठानकोट 25 नवंबर (अविनाश) : मंगलवार को यहां कोरोना को लेकर राहत भरा रहा वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में लिए गए 922 सैंपलों में से 8 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई जिसमें एक स्कूली छात्र भी शामिल है। दूसरी ओर कोरोना से पुरानी मौत होने की पुष्टि की गई। बुधवार को जिन 8 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई उनमें से एक 11 वर्षीय स्कूली छात्र, सुजानपुर से 17 वर्षीय युवक, पठानकोट से एक 43 वर्षीय व्यक्ति, बुढ्ढा नगर से एक 30 वर्षीय व्यक्ति, हरियाल से 36 वर्षीय महिला, आनंदपुर पठानकोट से 32 वर्षीय महिला, मनवाल से 42 वर्षीय महिला व खानपुर चौंक से 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई और 2 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 35 पहुंच गई।
एस.एम.ओ. डा.राकेश सरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 18,904 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,443 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 426 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 815 सैंपलों में से 4 सैंपलों की रिर्पोट पॉजिटिव व 811 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 106 सैंपलों में से 3 सैंपलों की रिर्पोट पॉजिटिव व 103 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। निजी लैब से एक सैंपल की रिर्पोट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को 763 लोगों के सैंपल लिए गए और 763 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1526 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए अलग-अलग वैक्सीन कैंपो में कुल 1822 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते जिले में अब तक कुल 6,49,558 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।