जिले में 21 सैंपलों में से 7 सैंपलों की रिपोर्ट आई डेंगू से पॉजिटिव
पठानकोट 21 नवंबर (अविनाश) : शुक्रवार को सैंपलिंग न होने से डेंगू से राहत रही लेकिन शनिवार को एक बार फिर 21 सैंपलों में से 7 सैंपलों की रिपोर्ट डेंगू से पॉजिटिव आई। जिसके चलते जिले में कुल आंकड़ा बढ़ता हुआ 1709 हो गया। जिन 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें से 3 ग्रामीण व 4 शहरी क्षेत्र से संबधित लोग थे। जानकारी देते हुए डा.साक्षी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3343 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो 7 लोग पॉजिटिव आए हैं उनमें से मामून से एक महिला, सुंदर चक्क से एक व्यक्ति, ढांगू पीर से एक महिला, खानपुर चौंक से एक व्यक्ति, पठानकोट से दो व्यक्ति व सरना से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि डेंगू पीडि़तों के घरों का सर्वे कर कीटनाष्क दवाई का सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया सर्वे दौरान मिले लारवे को टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। डा.साक्षी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेशक डेंगू का प्रभाव थोड़ा सा कम हो गया है लेकिन इसके बावजूद लोग जागरूक होकर अपने घरों में लारवे संबधी स्वच्छता रखे अगर उन्हें कहीं भी लारवा मिलता है तो वह विभाग को जानकारी दें।