पठानकोट 13 नवंबर (अविनाश) : जिले में यहां डेंगू पॉजिटिव मरीजों में ठहराव की स्थिति उत्पन्न हुई है वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है पिछले दो दिनों में 18 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले और शुक्रवार को भी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई जिसके चलते तीन दिनों के भीतर ही जिले में 23 लोग और एक्टिव हुए हैं। शुक्रवार को 951 सैंपलों में से 5 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में जिन पांच लोगों की कोरोना से पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है उनमें से एक 14 वर्षीय छात्र निजी स्कूल का है, जबकि एक 32 वर्षीय व्यक्ति सुजानपुर से सैन्य कर्मी, एक 40 वर्षीय व्यक्ति माधोपुर से बी.एस.एफ कर्मी तथा 73 वर्षीय वृद्घ मोहल्ला आनंदपुर से व एक 10 वर्षीय बच्ची इंदिरा कालोनी से पॉजिटिव निकली है। वहीं दूसरी ओर 2 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया है जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 28 हो गई।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि जिले में अब तक 18,850 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,399 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 423 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 851 सैंपलों में से दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 813 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 135 सैंपलों में से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 133 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। इसी तरह निजी लैब से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को 1095 लोगों के सैंपल लिए गए और 919 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 2014 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीन कैंप में कुल 2203 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते कुल 6,24,657 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।