Prime Punjab Times

Latest news
दरबार बाबा सोहन सिंह जी महाराज गांव जलोटा में दूसरा सभ्याचारक मेला करवाया 21 ਜੂਨ ਨੂੰ ਪੁਲਿਸ ਲਾਈਨ ਗਰਾਊਂਡ ’ਚ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਯੋਗ ਦਿਵਸ - ਨਿਕਾਸ ਕੁਮਾਰ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਇੱਕ ਨੌਜਵਾਨ ਆਇਆ ਪੁਲਿਸ ਅੜਿੱਕੇ ਚੋਰੀ ਦੇ ਕੇਸ 'ਚ 02 ਦੋਸ਼ੀ ਕਾਬੂ,ਚੋਰੀਸ਼ੁਦਾ 03 ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਬਰਾਮਦ  ਨਹਿਰ 'ਚ ਨਹਾਉਣ ਗਏ 24 ਸਾਲਾ ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਡੁੱਬਣ ਨਾਲ ਮੌ+ਤ ਬਰਖਾਸਤ ਕੀਤੇ ਹੈਡਮਾਸਟਰਾਂ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਬਹਾਲ ਕਰੇ ਸਰਕਾਰ - ਗੌਰਮਿੰਟ ਟੀਚਰ ਯੂਨੀਅਨ शाहपुरकंडी बैराज के पावर हाउस में घुसा पानी, भारी नुकसान सहित पावर हाऊस के निर्माण में बाधा ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਖ਼ੁਰਾਕ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਵਿਜੇ ਦੱਤ ਵੱਲੋਂ ਰਾਸ਼ਨ ਡਿਪੂਆਂ ਦਾ ਅਚਨਚੇਤ ਨਿਰੀਖਣ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ ਨੇ ਨਿਵੇਕਲੀ 'ਚੜ੍ਹਦਾ ਸੂਰਜ' ਮੁਹਿੰਮ ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਰਾਜਪੁਰ ਕੰਢੀ ਵਿਖੇ ਤਿੰਨ ਦਿਨਾਂ ਸਲਾਨਾ ਛਿੰਝ ਮੇਲਾ 15 ਜੂਨ ਤੋਂ

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कहीं ना कहीं कुछ हद तक सेहत विभाग….

डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कहीं ना कहीं कुछ हद तक सेहत विभाग….

पठानकोट (तरूण सन्होत्रा)

डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कहीं ना कहीं कुछ हद तक सेहत विभाग और निगम भी है जिम्मेदार – पंकज

 9, अक्टूबर : पठानकोट में इस समय डेंगू एक तेज रफ्तार में नजर आ रहा है यदि आज ये इतनी तेज गति बढ़ रहा है तो कहीं ना कहीं डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सेहत विभाग और निगम भी जिम्मेदार है।यह बात आज प्राइम पंजाब टाइम्स के माध्यम से बात करते हुए फोर्स यूथ क्लब चेयरमैन पंकज ने कही।उन्होंने कहा कि सेहत विभाग हर साल इस पर काबू पा लेता था परंतु इस बार देखने में आ रहा है कि इस समय डेंगू बहुत ही भयानक रूप धारण करने लगा है पंकज ने कहा कि अभी भी समय रहते सेहत विभाग और निगम द्वारा ठोस कदम ना उठाए गए तो आने वाले समय में समस्या काफी ज्यादा गंभीर हो सकती है ऐसे में यहां विभाग को ठोस कदम अपनाने की जरूरत है तो वही उनकी आम जनता से भी यह अपील है कि अपने इर्द-गिर्द पानी ना इकट्ठा होने दें और यदि किसी को भी बुखार आदि की समस्या आती है तो वह तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय रहते रहते डेंगू पर काबू पाया जा सके और हम सभी को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

error: copy content is like crime its probhihated