पठानकोट 16 नवंबर (अविनाश) : जिले में डेंगू के केसों की रफ्तार बेशक थम गई है लेकिन अब भी कम से कम 10 लोग डेंगू से रोजाना पीडि़त निकल रहे हैं। जिसके चलते जिले में कुल केसों की संख्या बढ़कर 1682 हो गई है। सोमवार को भी सिविल अस्पताल की ओर से 22 लोगों के सैंपलों की जांच की गई जिसमें 10 लोग डेंगू से पीडि़त पाए गए। डेंगू से निकले 10 केसों में 3 बच्चे व 5 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल हैं और वहीं 5 ग्रामीण क्षेत्र व 5 लोग शहरी क्षेत्र से संबिधत है। जानकारी देते हुए डा.साक्षी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3329 लोगों के सैंपल लिए गए हैं पॉजिटिव केसों में से 1340 केस शहर से संबधित है तथा 342 लोग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बेशक डेंगू का कहर थमता जा रहा है परंतु लोगों को अभी भी जागरूक रहना होगा। डा.साक्षी ने बताया कि हर शुक्रवार ड्राई डे के रूप में मनाकर घरों में रखे गमले, फ्रिज की बैक साइड ट्रे व अन्य सामान की सफाई करनी चाहिए ताकि डेंगू का लारवा न पैदा हो। उन्होंने बताया कि जो 10 लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से जुगियाल से 8 वर्षीय बच्चा, ढाकी से 19 वर्षीय युवती, लमीनी से 37 वर्षीय व्यक्ति, गांव सिउंटी से 4 वर्षीय बच्चा, आनंदपुर कुलियां से 14 वर्षीय बच्चा, सुजानपुर से 35 वर्षीय व्यक्ति, माधोपुर से 34 वर्षीय व्यक्ति, सलारिया नगर से 31 वर्षीय व्यक्ति, लाडोचक्क से 44 वर्षीय महिला व आदर्श कालोनी से 58 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।
शांत बिहार व लमीनी का सर्वे कर लारवा किया नष्ट
रोजाना केस निकलने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त क्षेत्रों का सर्वे किया। जानकारी देते हुए हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि सर्वे दौरान उनके साथ स्प्रे टीम भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि सर्वे दौरान टीम को भारी मात्रा में लारवा मिला जिन्हें टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और उन्हें डेंगू संबधी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि बेशक जिले में डेंगू केसों की संख्या कम आ रही है परंतु हमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना होगा, घरों के आसपास पानी नहीं खड़ा होने देना चाहिए।