पठानकोट 30 दिसंबर (अविनाश) : जिले में कोरोना का कहर एकदम से इतना बढ़ गया है कि अब लोगों के दिनों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्वास्थ्य विभाग भी समझ नहीं पा रहा कि आखिर एकदम कोरोना के मरीज कैसे निकलने शुरु हो गए हैं। पिछले चार दिनों में यहां 62 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले थे वहीं बुधवार को 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले जिसके चलते पिछले पांच दिनों में केसों की संख्या एकदम बढ़ती हुई 88 हो गई है। दूसरी ओर 80 केस एक्टिव केसों होने के चलते पठानकोट जिला पूरे प्रदेश में ऐसा एक जिला बन गया है जिसमें सर्वाधिक केस एक्टिव हैं। बुधवार को जो लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले हैं उनमें से स्थानीय ट्रस्ट कालोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य तथा एक महिला डाक्टर है। इसके अतिरिक्त 51 वर्षीय महिला स्थानीय नेहरू नगर, 38 वर्षीय व्यक्ति सुंदरचक्क, 22 वर्षीय व्यक्ति दीनानगर, 35 वर्षीय व्यक्ति माधोपुर, 48 वर्षीय महिला ढांगू, 37 वर्षीय व्यक्ति दौलतपुर, 62 वर्षीय व्यक्ति उंची पुली, 16 वर्षीय युवती सुजानपुर, 56 वर्षीय महिला दौलतपुर, 49 वर्षीय महिला व उसका 19 वर्षीय बेटा गांव झाकोलाहड़ी, 39 वर्षीय महिला माडल टाउन, 40 वर्षीय महिला मामून, 56 वर्षीय व्यक्ति ए.बी. कालेज, 36 वर्षीय कालेज सुंदर नगर, 26 वर्षीय महिला पीपलां मोहल्ला, दो वर्ष की छोटी बच्ची पठानकोट, 53 वर्षीय व्यक्ति पठानकोट, 25 वर्षीय व्यक्ति अबरोल नगर, 16 वर्षीय युवक गिल एवीन्यू कालोनी तथा 79 वर्षीय महिला गिल एवीन्यू से पॉजिटिव निकली है। वहीं दूसरी ओर 2 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया जिसके चलते जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 हो गई।
जानकारी देते हुए एस.एम.ओ. डा.राकेश सरपाल ने बताया कि जिले में अब तक 19,112 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,575 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 434 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 653 सैंपलों में से 9 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 644 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 53 सैंपलों में से 11 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 42 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई तथा निजी लैब से 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 2 अन्य जिलों से पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को 557 लोगों के सैंपल लिए गए और 468 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1025 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए अलग-अलग कैंपों में कुल 1822 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते अब तक कुल 7,14,255 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।