बटाला, 15 जुलाई (अविनाश शर्मा )
: थाना सदर की पुलिस ने 3 ग्राम हैरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एच.ओ सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि एस.एस.पी बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल और डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां खुशबीर कौर के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला के तहत ए.एस.आई रविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान अड्डा हरदोझंडे से गुरभेज सिंह निवासी घसीटपुर कलां को काबू करके उसके पास से 3 ग्राम हैरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।








