पठानकोट 15 दिसंबर (ब्यूरो) : आशापुर्णी समाज सुधार सभा की ओर से विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक राशन वितरण समारोह करवाया गया। विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से यह 153वां वार्षिक राशन वितरण समारोह करवाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संजीव मल्होत्रा आर्मी अकाउंट ऑफिसर सीनियर अकाउंट अफसर डिफेंस अकाउंट डिपोर्टमेंट शामिल हुए। उन्होंने अपने कर कमलों से 85 जरूरतमंद परिवार को राशन वितरण किया। इस मौके कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार फता, धर्मपाल पप्पू, रामपाल भंडारी, मुकेश शर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला, हरि मोहन बिटटा, अशीष कुमार मल्होत्रा, अश्वनी बजाज, अशोक बजाज, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव, संदीप और आदर्श उपस्थित थे। अंत में विनोद कुमार मल्होत्रा ने कहा मंदिर के पिछली तरफ कंप्यूटर सेंटर की कक्षाएं शुरू की गई है। जिन बच्चों ने कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करनी हो मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकता है।
85 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया
- Post published:December 15, 2021