पठानकोट (अविनाश शर्मा,तरुण )
एसोसिएशन का स्थापना दिवस 1 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें 80 वर्षीय सदस्यों और 75 वर्षीय पैंशन धारी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा
19 दिसंबर : नगर निगम पेंशनर्स वेल्फेयर एसोशिएशण पठानकोट की एक कार्य कारिणी की एक विशेष बैठक परधान देश बंधु और चेयरमैन बी आर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिस में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दिनांक एक जनवरी 2023 को एसोशिएशन् का स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा जिस में 80 वर्षीय सदस्यों और 75 वर्षीय पेंशन धारी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.. महासचिव विजय सूद ने बताया कि इस अवसर पर गत दिनों निगम की सर्विस से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सदस्यता देकर उनका अभिनंदन किया जायेगा जबकि कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा की ओर से लेखा जोखा पेश किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थापना दिवस का केक काटकर खुशी मनाई जायेगी और अंत में दुपहर का भोज भी होगा.. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सर्दी के मौसम को मुख रखते हुए गर्म पानी के लिए एक 5 लीटर की थामोस रखी जाए क्योंकि सभी सदस्य सीनियर सिटीज़न हैं.. इस अवसर पर स्थापना दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई गयीं.. इस अवसर पर देश बंधु, बी आर गुप्ता , विजय सूद, सुभाष शर्मा, सुरिंदर महाजन, विजय डोगरा, दीना नाथ, रवि कांत, संजीव कुमार,रघुबीर सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे








