हरनाम नगर में जय मां संतोषी क्लब ने धूमधाम से करवाया महामाई का सातवां विशाल जागरण
शहर के राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर महामाई से लिया आशीर्वाद
प्रसिद्ध गायक शाहिद व कमल बैंस के तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया मैं आया शेरावालिए के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु
बटाला(अविनाश शर्मा. सुनील चंगा ) : हर साल की तरह इस साल भी जय मां संतोषी क्लब की तरफ से महामाई का 7 वां जागरण हरनाम नगर में बड़ी धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक से करवाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महामाई के जागरण में पहुंचकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के गुणगान का आनंद लिया। प्रसिद्ध गायक शाहिद शाह व बटाला के प्रसिद्ध गायक कमल बैंस ने महामाई के जागरण की शुरुआत श्री गणेश वंदना से शुरू की। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए मैं आया मैं आया शेरावालिए गायकों के इस भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर अकाली दल के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर से खड़ी सीनियर डिप्टी मेयर सुनील सरीन, डिप्टी मेयर चंद्रकांता, विजय कुमार बिल्लू, लोक इंसाफ पार्टी के हलका इंचार्ज विजय त्रेहन, आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष शैरी कलसी, युवा नेता कांग्रेस गौतम सेठ, शिवसेना समाजवादी के जिला प्रधान विजय प्रभाकर, सर्व शिव शक्ति दल के प्रधान अंकित अग्रवाल, युवा ब्राह्मण सभा के प्रधान विकास शर्मा, अकाली नेता शक्ति शर्मा ने महामाई के जागरण में पहुंचकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया। क्लब के सदस्य बोले इस महामाई के जागरण में विदेश में बैठे क्लब के सदस्य नवजोत शर्मा ने भरपूर सहयोग दिया है। खुशी है कि देश में रहकर भी नवजोत शर्मा अपने सनातन धर्म के साथ जुड़े हुए हैं।इस अवसर पर क्लब के सदस्य मोहन शर्मा फकीर शर्मा दीपक शर्मा हर्ष शर्मा पार्षद गुरप्रीत छाना, राकेश काला, ने आए हुए गणमान्य लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।