Prime Punjab Times

Latest news
चाइना डोर से एक ओर बच्चा हुआ जख्मी,चार टांके लगे 'ਭਾਰਤੀ ਗਿਆਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ' 'ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ ਲੈਕਚਰ ਕਰਵਾਇਆ ਚਾਇਨਾ ਡੋਰ ਸਬੰਧੀ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਦੁਕਾਨਾਂ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਚੈਕਿੰਗ दिन दिहाड़े चोर ने डाक्टर दंपति के घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नकदी व लाखों के गहने लेकर हु... ਡੀ.ਏ.ਵੀ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਜਿੱਤੇ ਸੋਨੇ ਦੇ ਤਮਗੇ ਸਾਂਝਾ ਅਧਿਆਪਕ ਮੋਰਚੇ ਵਲੋਂ ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਹਲਕੇ 'ਚ ਰੋਸ ਰੈਲੀ 19 ਨੂੰ : ਆਗੂ ਪ੍ਰਿੰਸ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੋਆਬਾ ਕਿਸਾਨ ਕਮੇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ 26 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਕੱਢੀ ਜਾਵੇਗੀ ਟਰੈਕਟਰ ਰੈਲੀ : ਸਮਰਾ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਦੌਰਾਨ ਪੁਲਿਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿਚ ਇਕ ਗੈਂਗਸਟਰ ਹਲਾਕ, ਜਦ ਕਿ ਇਕ ਪੁਲਿਸ ਜਵਾਨ ਹੋਇਆ ਜਖ਼ਮੀ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਵਿਸ਼ਵ ਹਿੰਦੀ ਦਿਵਸ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਚ ਪੁਜੀਸ਼ਨਾਂ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਖਿਡਾਰੀ ਸਨਮਾਨਿਤ

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing स्वदेशी जागरण मंच ने चाइना डोर के खिलाफ एसपी बटाला को सौंपा मांग पत्र

स्वदेशी जागरण मंच ने चाइना डोर के खिलाफ एसपी बटाला को सौंपा मांग पत्र

चाइना डोर बेचने वालों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करे – साल्होत्रा

बटाला 4 जनवरी (अविनाश शर्मा/ चरण सिंह) स्वदेशी जागरण मंच बटाला की ओर से एसएसपी बटाला सरदार तेजवीर सिंह के नाम एसपी बटाला को चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया.। ज्ञापन में कहा गया है कि लाभ के लिए दुकानदारों द्वारा शहर में खतरनाक प्लास्टिक चाइना डोर अंधाधुंध बेची जा रही हैं. । विभाग के समन्वयक संदीप साल्होत्रा ​​ने एसपी तेजवीर सिंह हुंदल को बताया कि पिछले कई वर्षों से स्वदेशी जागरण मंच और अन्य संगठन इस घातक दौर के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं. हर बार पुलिस को इन खतरनाक डोरों के विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जाता है। हर बार पुलिस और प्रशासन ने बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है लेकिन बटाला क्षेत्र में हर साल लोहड़ी पर्व से एक महीने पहले इस डोर की बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक होती है. पुलिस मूकदर्शक बनकर लोगों के नुकसान को देख रही है। जिला संयोजक दीपक वर्मा ने कहा कि एक तरफ यह खतरनाक धागा जानवरों, पक्षियों और लोगों की जान ले रहा था. दूसरी ओर प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। लेकिन बटाला क्षेत्र का प्रशासन तब तक नहीं जागता जब तक लोग कानों के सामने ढोल नहीं बजाते, उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से इस खतरनाक धागे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन प्रशासन की गंभीरता के अभाव में इस अभियान का असर दिखाई नहीं दे रहा है.।स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि. प्रशासन को हमारे जैसे संगठनों और मानवता के हित में पतंगबाजी का यह खतरनाक धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस अवसर पर हरिओम जोशी, रमेश वर्मा, अमनजोत वालिया, सीमा बटालवी, सुषमा वर्मा, राज वर्मा, शैली शर्मा, राजीव मल्होत्रा, पद्म कोहली, राजन त्रेहन, प्रदीप महाजन आदि उपस्थित थे।

error: copy content is like crime its probhihated