कादियां 6 नवंबर (अविनाश) : सरकारी हाई स्कूल भाम के खेल मैदान में एथलैटिक्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के समूह स्टाफ व विद्यार्थियों ने भाग लिया ।इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर पहुंचे लैंड मोरगेज बैंक के उपचेयरमैन परमिंदर सिंह बसरा का स्कूल पहुंचने पर फूल के प्रबंधकों द्वारा फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया इस दौरान एथलैटिक्स मीट की शुरुआती उद्घाटन प्रिंसिपल लखविंदर सिंह ने रिबन काटकर किया इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वाले जशनप्रीत सिंह करतार सिंह हरमनजोत कौर करमजीत कौर ,सलोनी , आशा सहजप्रीत कौर को पुरस्कार वितरित लैंड मोरगेज बैंक के उपचेयरमैन ब्लाक समिति सदस्य परमिंदर सिंह बसरा दौरा किये गये ।इस दौरान मंच का संचालन कुलबीर सिंह तथा अक्कल भूषण मल्होत्रा ने किया इस अवसर पर बच्चों की हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि ने बच्चों को बढ़ चढ़कर खेलों में रूचि दिखाने तथा पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखानी चाहिए ताकि समाज में अच्छे नागरिक बन सकें तथा अपने परिवार स्कूल तथा अपने जिले दे एवं देश का नाम रोशन कर सके ।इस अवसर पर स्कूल के समूह प्रबंधकों का स्टाफ द्वारा परमिंदर सिंह बसरा का स्कूल पहुंचने पर धन्यवाद किया गया इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त कुलबीर सिंह कल भूषण मल्होत्रा मनिंदर पाल सिंह श्रवण कुमार मनप्रीत कौर सोनिया शर्मा कमलजीत कौर रेखा रमणी सिमरजीत कौर पूनम शर्मा का संभाली आदि उपस्थित थे ।

सरकारी हाईस्कूल भाम में करवाई गई एथलेटिक्स मीट
- Post published:November 6, 2021
You Might Also Like

8″ Bn द सिख लाइट इन्फैंट्री ने 50 वीं वर्षगांठ मनाई….

*ਸਿਰਫ ਪੰਜਾਬੀ ਪਾਰਟੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਹੀ ਭਾਜਪਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਕੇਂਦਰ,ਆਪ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਦਿੱਲੀ ਤੇ…..*

धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार

ਲੁਟੇਰਿਆਂ ਦੇ ਹੋਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ, ਹੋਟਲ ਵਿਚੋਂ ਖਾਣਾ ਖਾ ਕੇ ਨਿਕਲੇ ਵਿਅਕਤੀਆ ਕੋਲੋ ਪਿਸਤੌਲ ਦੀ ਨੋਕ ਤੇ ਖੋਹੀ ਕਾਰ
